. Must Read- STOCK BROKER AND TRADING ACCOUNT
. भारत में SEBI द्वारा बनाये गए गाइडलाइन के अनुसार Demat Account सर्विस दो प्रमुख्य संस्थाओ द्वारा डी जाती है
1. NSDL ( National Securities Depository)
2. CDSL ( Central Depository Services ) INDIA
आपको पता होगा की PAN CARD भी इन्ही संस्थानों द्वारा बनाया जाता है.
जिस तरह आप PAN CARD बनाने के लिए किसी एजेंट के पास जाते है और online एप्लीकेशन कर कुछ दिनों में आपका PAN CARD बन जाता है उसी तरह आपको DEMAT ACCOUNT ओपन करने के लिए आपको NSDLऔर CDSL के पास जाने की जरुरत नही, आप DEMAT ACCOUNT Open का एप्लीकेशन किसी स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास कर सकते है.
और बात की जाये किसी स्टॉक ब्रोकर की तो सभी स्टॉक ब्रोकर आपको TRADING ACCOUNT के साथ साथ DEMAT ACCOUNT खोलने की सुविधा देती है.
DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नही होती, बस आपको स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर एप्लीकेशन देना होता है.
DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
DEMAT ACCOUNTखोलने के लिए डाक्यूमेंट्स लिस्ट
. फोटो
. पैन कार्ड
. आधार कार्ड
इसके साथ आप अपना एड्रेस को कांफोर्म करने लिए आप अन्य डाक्यूमेंट्स भी दे सकते है.
अब पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
DEMAT ACCOUNT खोलने की फीस
DEMAT ACCOUNT खोलने के कुछ फीस होते है, जो अलग अलग बैंक्स और स्टॉक ब्रोकर के द्वारा अलग अलग अमाउंट के रूप में फीस लिया जाता है, और साथ ही DEMAT ACCOUNT खोलने के बाद उसका Annual Maintance Charge भी होता है, जो आपको DEMAT ACCOUNT की सेवा के बदले हर साल एक फीस के तौर पर देना होता है.
जब भी आप DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए किसी बैंक या स्टॉक ब्रोकर के पास जाये तो वहां फीस के बारे में जरुर पता करे ताकि आपको बेवजह ज्यादा फीस न देना पड़े.
DEMAT ACCOUNT NOMINATION
जब भी आप DEMAT ACCOUNT Open करते है तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म में Nominee का नाम डालना होता है, Nominee का नाम इसलिए डालना जरुरी है किसी भी दुर्घटना की स्थिति में DEMAT ACCOUNT में जमा शेयर्स को Nominee को ट्रान्सफर किया जा सके.
अगर आपने account ओपन कर लिया है और NOminee का नाम नही डाले है तो बैंक या स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर Nominee का नाम डाल दे.
NOTEINDIA.ONLINE
Post a Comment